भोपाल। सीहोर स्थित क्रिसेंट वॉटर पार्क में पिकनिक मनाए पहुंचे पुराने शहर के दर्जनभर छात्रों के साथ पार्क के बाउंसरों ने जमकर मारपीट की। गंभीर रूप से घायल तीन छात्रों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि नाक कटने से घायल एक युवक को नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
हालांकि सीहोर कोतवाली पुलिस इस मामले में किसी भी पक्ष द्वारा शिकायत दर्ज न कराना बताती है। रविवार को नूरमहल इलाके में रहने वाले इम्तियाज, इमरान, फैजल, आसिफ, फजल सहित करीब दर्जन भर छात्र पिकनिक मनाने सीहोर के क्रिसेंट वॉटर पार्क गए थे। वहां, पार्क के बाउसंर तीन युवकों के साथ मारपीट कर रहे थे।
बीच बचाव करने पर बाउंसरों ने छात्रों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बाउंसरों के साथ वॉटर पार्क के दर्जन भर कर्मचारी भी डंडे, रॉड और धारदार हथियारों से लैस होकर आ गए। बाउंसर और वॉटर पार्क कर्मचारियों ने छात्रों के साथ बेहरहमी से मारपीट की। धारदार हथियार से नाक पर चोट लगने से इम्तियाज को राजधानी के नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि फजल, आसिफ और इमरान को हमीदिया अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया था।