बाप की शिकायत का बदला लेने पुलिस ने बेटे के खिलाफ दर्ज कर ली FIR

ग्वालियर। साहब! मैंने आपसे झूठा गवाह बनाने की शिकायत की तो भितरवार थाना पुलिस ने मेरे बेटे के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कर लिया है। जबकि वह उस दिन पेपर दे रहा था।

यह गुहार भितरवार पुलिस थाना में नगर रक्षा समिति के नगर कैप्टन हाकिम सिंह जाट ने मंगलवार दोपहर एसपी आफिस में आयोजित जनसुनवाई में पहुंच कर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई।

पुलिस अधीक्षक ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन फिर दे दिया है। नगर रक्षा समिति के कैप्टन हाकिम सिंह ने बताया कि मुझे भितरवार में दर्ज हो रहे मामलों में झूठा गवाह बनाया जा रहा था। इसकी शिकायत मैंने 26 मार्च को जनसुनवाई में की तो उन्होंने 4 अप्रैल को मेरे नाबालिग बेटे दीपेन्द्र के खिलाफ एक्सीडेंट तथा जान से मारने की धमकी देकर झूठी एफआईआर दर्ज करा दी। उन्होंने कहा कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। पुलिस अधीक्षक ने उसकी परेशानी का तत्काल निराकरण का आश्वासन देकर तत्काल कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!