SBI-Life Insurance दो अलग अलग कीमतों पर बेच रही है एक ही प्लान

भोपाल। SBI-Life Insurance के इस गड़बड़ झाले का खुलासा किया है भोपाल के ही एक जागरुक युवा ने। उन्होंने बताया है कि SBI-Life Insurance एक ही बीमा प्लान को दो अलग अलग कीमतों पर बेच रही है।

भोपालसमाचार.कॉम को भेजे अपने मेल में विनेश उमथ ने एक्सपोज किया है कि एक ही बीमा प्लान दो अलग अलग कीमतों पर बेचा जा रहा है और इससे उपभोक्ताओं को काफी चुना लगाया जा चुका है।

सबसे पहले हम विनेश का वह मेल जो हमें प्राप्त हुआ यथावत प्रकाशित कर रहे हैं, कृपया देखें क्या कुछ लिखा है इसमें:—

Dear, Sir
In the SBI-Life Insurance online and offline term plan have a big difference in It's premium rate. For example If a 42 year old person buy a term plan for sum-assured 50-lake with accidental rider of  50-lake, Then the premium offered to him by SBI-Life in Online "e-shield" plan is Rs. 19315 and in Offline "smart-shield" is Rs. 27370. Those premium include services tax of 12.36%. But the difference amount is Rs. 8055 for 1 year. If the person buy this plan for 28 years, He paid total Rs. 225540 difference amount. In my knowledge the SBI-Life give on It's offline plan commission is 25% for first year and 5% there after. So, the total  commission amount load on premium in 28 years is Rs. 38977 only.

See It at- 

My complaint is why, why, why a company give very expensive product offer in it's offline channel. When the maximum middle and lower class costumer buy life insurance to offline.

तो देखा आपने, जिस "smart-shield" बीमा प्रॉडक्ट के बारे में बात की जा रही है उसमें आनलाइन और आफलाइन डिफरेंस 225540 रुपए है। यदि एसबीआई प्रबंधन यह दलील देता है कि आनलाइन नेटवर्क पर उन्हें बीमा ऐजेंट को कमीशन अदा करना होता है इसलिए वो मंहगा है तो विनेश ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि बीमा ऐजेंट का 28 साल में कमीशन मात्र 38977 रुपए होता है तो सवाल यह है कि यह धोखाधड़ी क्यों।

..................
इस विषय में सभी प्रकार की प्रतिक्रियाओं का सादर स्वागत है ताकि बीमा विषय पर स्वस्थ विचार विमर्श हा सके। यदि आपके पास भी है कोई अपडेट तो कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर करें या हमें मेल करें।

सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं 
हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें

editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!