जैतहरी ।भारतीय स्टेट बैंक की जैतहरी शाखा जिला अनूपपुर के गेट पर एक तख्ती कल से लटक रही है जिस पर लिखा है लिंकफेल होने के कारण लेन देन नहीं हो सकता असुविधा के लिए खेद है। वहीं उपभोक्ता स्टेट बैंक की दूसरी शाखाओं में फोन कर पता लगाते रहे कि क्या वाकई लिंक फेल है ? जिस पर जवाब मिला -नहीं, यहाँ तो सब ठीक है।
वहीं बैंक के बाजू से स्थापित एटीएम का लिंक एकदम सही है। ऐसे में उपभोक्ताओं की शंका वाजिब थी कि आखिर बैँक का लिंक खराब है या कोई स्थानीय खराबी है। कल भी यही हाल रहा और आज बैँक खुलने के पूर्व से ही वही तख्ती लटकी हुई है। इस भीषण गर्मी में भी लोग बैंक के मेनगेट पर धक्कामुक्की करते खड़े रहे ताकि लिंक खुलते ही सबसे पहले उनका काम हो। वहीं कुछ लोग बंद दुकानों की टीन के नीचे लिंक खुलने का इंतजार करते रहे तो कुछ ने घर की राह पकड़ ली।
शनिवार की वजह से आज जैतहरी का बाजार बंद है और व्यापारी वर्ग इस बंद का उपयोग बैंक का काम काज निपटाने में करना चाहता है। वहीं जैतहरी में एक बड़ी संख्या उन बाहरी लोगों की है जो मोजरवेयर पॉवर प्लाण्ट में काम करते हैं। उन लोगों को बैंक के माध्यम से अपने घर रुपया भिजवाना होता है।
कल के रविवार की वजह से बढ़ी परेशानी
लिंक कल भी फेल रही जिसकी वजह से बैंक का कामकाज नहीं हुआ। उपभोक्ताओं को आशा थी कि आज काम होगा किन्तु आज भी लिंक फेल की खबर से उपभोक्ता खासे परेशान हुए क्योंकि अगले दिन रविवार है ।अब शायद सोमवार को ही बैंक का काम हो ।लिखे जाने तक लिंक बंद ही रहा ।वहीं कुछ उपभोक्ता यह कहते सुने गए कि यह लोगों को बेवकूफ बनाने का एक तरीका है ।
जगह की कमी
जैतहरी एसबीआई शाखा में जगह की अत्यन्त कमी है जिसकी वजह से आए दिन उपभोक्ता और कर्मचारियों के बीच नोंक झोंक होता रहता है ।जिस तेजी से जैतहरी में बैंक का काम काज बढ़ा है , उसके अनुरूप शाखा सुविधाएँ मुहैया नहीं करा पा रहा है।