भोपाल। कस्टम, सेंट्रल एक्साइज एंड सर्विस टैक्स विभाग ने भारतीय राजस्व सेवा के 11 अधिकारियों का तबादला कर दिया। उपायुक्त अरविंद सरन और स्मृति गोयल सरन का तबादला इंदौर कर दिया गया है जबकि श्रवण बंसल व प्रतिमा बंसल को रायपुर भेजा गया है।
इसके अलावा समीर पांडे का रायपुर से भोपाल, सुरभि पांडे का रायपुर से भोपाल, दिनेश बिसेन का देहरादून से भोपाल, महेश के यादव (प्रोबेशनर्स), अनुश्री अशोक हार्डिकर (प्रोबेशनर्स) व पूजा ठाकुर (प्रोबेशनर्स) की भोपाल पदस्थापना की गई है। इसी प्रकार धरमजीत कुमार को भी रायपुर भेजा गया है। मोहम्मद सालिख परवेज भोपाल आ रहे हैं।