भोपाल। भोपाल उत्सव मेला समिति ने दैनिक भास्कर को 1100 सकोरे भेंट किए ताकि इस भीषण गर्मी में पंछियों को पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।
हम शहर को दिसंबर माह में हर वर्ष भोपाल उत्सव मेले के रूप में मनोरंजन की सौगात देते हैं। साथ ही समाज हित में वर्ष भर सामाजिक कार्य भी करते हैं। हमारा दायित्व है कि इस भीषण गर्मी में पंछियों के दाना-पानी की व्यवस्था में भी हम योगदान दें।’ यह कहना था भोपाल उत्सव मेला समिति के महामंत्री संतोष अग्रवाल व बसंत गुप्ता का। उन्होंने रविवार को दैनिक भास्कर कार्यालय आकर अपने साथियों अशोक गर्ग, प्रहलाद दास अग्रवाल, सुनील जैनाविन, अजय सोगानी और अंजु सोगानी के साथ 1100 सकोरे भेंट किए।
दैनिक भास्कर समूह पंछियों के संरक्षण के लिए देशभर में ‘आइए बने पंछियों का सहारा’ अभियान चला रहा है। इसके तहत भास्कर कार्यालय एमपी नगर से नि:शुल्क सकोरों का वितरण किया जा रहा है। अगर आप भी इस जनहितैषी अभियान से जुडऩा चाहते हैं तो संपर्क करें