उचावद में आत्रशोथ का प्रकोप, 130 बीमार, गांव में कोई टीम नहीं पहुंची

बड़वानी‘प्रवीण सोनी। जिले के ठिकरी विकासखण्ड के ग्राम उचावद में आंत्रशोथ के प्रकोप से 130 से अधिक लोग बीमार है। पिछले तीन चार दिनों से उल्टी दस्त के मरीजो की संख्या लगातार बढती जा रही है। रविवार को जिन मरीजो की हालात ज्यादा खराब है गई उन्हे जिला अस्पताल रैफर किया गया।

जिन मरीजो का जिला अस्पताल मे उपचार चल राहा है वे लोग कुएं के पानी का पीने मे उपयोग करते है इसकी वजह से भी बीमार  होना बताया जा राहा है । कुछ लोगो का कहना है गर्मी की वजह से बीमार है । उचावद के अस्पताल मे मरीजो की संख्या इतनी हो गयी है की वहां पैर रखने की जगह नही है । एक कंपाउडर के भरोसे चल राहा है मरीजो का ईलाज । हालांकी दवाना से डा महेश वर्मा आकर यहां मरीजो को देख रहै है।

पानी का सेंपल जांच के लिये भेजा गया है सरपंच सुनीता सोलंकी ने बताया वहीं डा महेश वर्मा ने कहा की गर्मी के प्रकोप व पीने के पानी की वजह से लोग बीमार हो  रहै है। वही सीएचएमओ ए.के.मेहता का कहना है जिला मुख्यालय पर डाक्टर की कमी के कारण टीम नही भेजी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!