भोपाल। निशातपुरा थाना क्षेत्र में केजी-2 की छात्रा से हुई ज्यादती की कोशिश के विरोध में बुधवार को रहवासियों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया। महिलाओं का गुस्सा इतना ज्यादा था कि पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी छात्र को अपने हवाले करने की मांग करने लगी। उनका कहना था कि उसका न्याय हम खुद ही कर लेंगे।
इस दौरान कांग्रेस और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने भी आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घटना के विरोध में गुरुवार को करोंद को दोपहर 2 बजे बंद रखने का ऐलान किया है।
मंगलवार रात निशातपुरा इलाके में रहने वाली केजी-टू की पांच वर्षीय छात्रा के साथ उसके पड़ोसी 23 वर्षीय आकाश सिंह ने ज्यादती की कोशिश की थी। छात्रा उसके घर कार्टून फिल्म देखने जाती थी। छात्र मंगलवार रात उसे बाथरूम में ले गया और ज्यादती की कोशिश करने लगा। बाद में पुलिस ने उसे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया था।
घटना से नाराज वहां रहने वाली महिलाएं और अन्य रहवासी निशातपुरा थाने पहुंच गए और आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग करने लगे। विरोध बढ़ते देख आला अफसर मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाइश के बाद शांत करवाया। अफसरों ने बताया कि उनकी मांग कानून के खिलाफ है, लिहाजा पुलिस ऐसा नहीं कर सकती। पुलिस ने दोपहर में आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 22 मई तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।