भोपाल। वन विभाग ने 2008 से लंबित रेंजरों के समयमान वेतनमान (टाइम स्केल) का आदेश मंगलवार को जारी कर दिया। इससे दस और 20 वर्ष के सेवा अवधि पूरी कर चुके रेंजरों को लाभ मिलेगा। इसमें कुछ रेंजर ऐसे भी हैं जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उन्हें एरियर मिलेगा।
वन विभाग के आदेश के मुताबिक दस वर्ष की सेवा अवधि पूरी कर समयमान वेतनमान पाने वालों में धीरज सिंह चौहान, लोटन सिंह अहिरवार, जीएस फुंदे, नत्थूलाल महोबिया, आरसी डामोर, प्रेम शंकर बिसेन, देवेंद्र सिंह, दिलीप कुमार मराठा, सुखदेव जाधव, जेपी तिवारी, ओपी पटेल, जीपी धूरिया, प्यारसिंह ठाकुर, एके भदौरिया, एमएल सोनी, समानक खान, व्हीके जैन, वाय एस बघेल, व्हीके सक्सेना, भानू प्रकाश बाथम, राकेश लहरी, अविनाश जोशी, हमीदुल्ला खान, गंगा प्रसाद कुदारे, रामकिशन सोलंकी, संजय पाठक, संदेश माहेश्वरी, संदीप कुमार गौतम, रेशम सिंह धुर्वे, प्रदीप कुमार कछावा, जितेंद्र कुमार गुप्ता, सुंदरदास सोनवानी, योहन कटारा, मानसिंह खराड़ी, विक्रम सिंह सोलंकी, गोपाल सिंह मुवेल, राजेश शर्मा, अंतर सिंह ओहरिया, सूरज सिंह सेद्राम, राहुल मिश्रा, प्रेमनारायण खरे, उमराव पतिराम उइके, केएस बरकड़े, पद्माकर कोलते व जेपी शर्मा शामिल हैं। बीस वर्ष की सेवा अवधि पूरी करने वालों में सुधीर सिंह, वाय एस परमार, एलएन नाथ, आरटी सनागो, व्हीजी खंडारे, केएस बघेल, राजाराम निगुड़े, एमके शर्मा, पीके वाडिवा, आरआर श्रीवास्तव, रविंद्र सिंह कुशवाहा, डीके पौराणिक, केके खरे, जेपी रावत, एमएस अधिकारी, आरएन साहू, केके शर्मा, एनएस मेहता, आरएल शर्मा, आरपी शुक्ला, एसके यादव, अम्बरीष कुमार पांडे, बीपी तिवारी, सुनील कुमार जैन, आरसी अग्रवाल, प्रेमशंकर सिंह बिसेन, आरके गुरुदेव, शरदचंद्र दुबे, एसके भारद्वाज, गोपाल सिंह, पीके श्रीवास्तव, देवेंद्र सिंह तथा जामसिंह मुवेल शामिल हैं।