युवा मोर्चा ने बूट पॉलिश कर मनमोहन सिंह को भेजा 220 रुपए का मनीआर्डर

भोपाल। भाजपा युवा मोर्चा के तत्वावधान में चल रहे 'बेशर्म सप्ताह' के तहत युवा नेताओं ने आज उज्जैन में बेट पॉलिश की और उससे जमा हुए 220 रुपए भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम यह निवेदन करते हुए मनीआर्डर किए कि कृपया देश का धन भ्रष्टाचार में मत लुटाएं, पैसा चाहिए तो हम भीख मांगकर भेज देंगे।

उज्जैन में कार्यकर्ताओं ने प्रमुख चौराहों पर सांकेतिक रूप से भीख मांगकर यूपीए सरकार के प्रति विरोध दर्ज किया। साथ ही प्रमुख चैराहों पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार और घोटाला के विरोध में नारे लगाते हुए भ्रष्टाचारियों की खातिर बूट पॉलिश कर रोष प्रकट किया।

कार्यकर्ताओं द्वारा बूट पॉलिश एवं भीख में आए 220 रू. का मनीआर्डर डा. मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के 10 जनपथ पर भेजा गया। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री भानू भदौरिया, अजय तिवारी, जिलाध्यक्ष धनंजय शर्मा सहित बडी संख्या में मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!