भोपाल। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को 250 रुपये की रिश्वत लेना भारी पड़ गया। इस मामले में जमानत पाने के लिए उसे 25 हजार रुपये अदा करने पड़े।
लोकायुक्त पुलिस ने एक शिकायतकर्ता की सूचना पर चिकित्सा अधिकारी को बृहस्पतिवार को उसके निवास पर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त के डीएसपी पीएस बघेल ने बताया कि यहां से नजदीक अगार कस्बे में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. आरएन मालवीय ने शिकायतकर्ता से उसकी बेटी का इलाज करने के एवज में 500 रुपये की मांग की थी।
हालांकि बाद में 350 रुपये देने पर बात फाइनल हो गई और बतौर एडवांस 100 रुपये शिकायतकर्ता ने डॉक्टर को दे दिए। इसके बाद शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त पुलिस से संपर्क किया और उन्हें पूरी बात बताई।
इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाकर डॉक्टर को उसके सरकारी अस्पताल परिसर में स्थित निवास से 250 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बाद में 25 हजार रुपये का बांड भरवाने के बाद डॉक्टर को जमानत दे दी गई।