बड़वानी‘प्रवीण सोनी। लोक निर्माण विभाग ने 2007-08 में 3 करोड़ की लागत से रेहगुन-बिल्वा सड़क का निर्माण करवाया था जो छह माह में ही उखड़ गई। ग्रामीणों की मांग पर अब विभाग 10 किमी सड़क के आधे हिस्से में ही डामरीकरण करवाने जा रहा है।
पूर्व में नई स्वीकृत सड़क की जगह घटिया पेंचवर्क कर दिया। इन सब बातों से नाराज होकर भारतीय किसान संघ ने लोनिवि कार्यालय के सामने धरना दिया।
35 साल बाद बनी थी सड़क
रेहगुन-बिल्वा सड़क 35 साल बाद बनी थी लेकिन छह माह भी नहीं चली। किसानों की मांग है कि 1 इंच का डामरीकरण पूरे 10 किमी मार्ग पर किया जाए। किसान मार्ग को लेकर लगातार शिकायतें कर रहे हैं पर कोई नतीजा नहीं निकल रहा। घटिया सड़क के कारण इस पर चलने वाली बसों की संख्या 25-30 से धटकर 10-12 रह गई है।
चक्काजाम की चेतावनी
संघ ने चेतावनी दी है कि सड़क को सुधारा नहीं गया तो वे आगामी दिनों में खंडवा-बड़ौदा हाईवे पर चक्काजाम करेंगे।
आम आदमी पार्टी का समर्थन
आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को भारतीय किसान संघ के सांकेतिक धरने को समर्थन दिया। किसान संघ ने रेहगुन बिल्वा रोड को सुधारने की मांग को लेकर लोक निर्माण विभाग के सम्मुख धरना दिया जिसमें आम आदमी पार्टी के सदस्तय प्रभारी करण बर्मन व राल्या नराण रेहगुन षामिल हुए। संघ ने धरने के बाद लोनिवि के कार्यपालन यंत्री के नाम एसडीओ विजय पवार को ज्ञापन सौंपा। धरने का नेतृत्व संध के प्रवक्ता लक्ष्मण हम्मड़ ने किया।