बीएड पास भी संविदा शिक्षक वर्ग 3 के लिए योग्य: हाईकोर्ट का आदेश

भोपाल। बीएड धारी आवेदकों के संविदा शिक्षक वर्ग 3 के लिए आवेदन करने का रास्ता साफ हो गया है। मप्र उच्च न्यायालय की खंडपीठ इंदौर ने बीएड धारी आवेदकों को संविदा शिक्षक वर्ग 3 के लिए आवेदन के लिए पात्र माना है। जस्टिस एससी शर्मा और जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव ने सुनवाई के बाद आदेश दिया कि 21 दिनों में प्रदेश में संपूर्ण 49 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जाए।

आवेदकों की ओर से याचिका दायर करने वाले एडवोकेट संजय सोनी ने बताया कि कुल 77 आवेदकों ने मप्र प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, निदेशक व्यापम भोपाल, आयुक्त लोकशिक्षण संचालनालय भोपाल, प्रमुख कार्यपालन अधिकारी एमपी ऑनलाइन भोपाल, निदेशक पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग और राजगढ़, इंदौर और शाजापुर के जिला शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ 18 याचिकाएं दायर की थीं। जो प्रकरण सत्यापित हो चुके हैं, वे भी कोर्ट में विचाराधीन हैं।

इन आवेदकों को मिला आदेश

ज्योति शिवहरे, ओमप्रकाश मीना, प्रवाह शर्मा और राहुल शिवहरे ब्यावरा, सीमा यादव, मंजू यादव नून्याहेड़ी, नंबर 4934 में रामकृष्ण बैरागी लिंबोड़ा, योगेश साहू ब्यावरा, जितेंद्र कुशवाह आंदलहेड़ा और बृजेश मैहर नरसिंहगढ़, दिनेश मेवाड़े, दिनेश पुष्पद, अतीक खान राजगढ़, बालचंद मालवीय माचलपुर और हेमराज मालवीय रसूलपुरा बखेड़, साफिया खान, मो. असलम कुरैशी राजगढ़, सोनू सेन जीरापुर, मंजू यादव आंदलहेड़ा, कमलेश पंवार, जितेंद्र साहू, मनीष कुमार और सुनीता चौहान नरसिंहगढ़, नीलेश यादव और कमल सिंह जामुनिया गणेश, पुरुषोत्तम चंद्रवंशी बड़ोदिया तालाब, प्रेमचंद राय खिलचीपुर, अनिता सिंह, विवेक सिंह, विजय सिंह कुशवाह, अविनाश श्रीवास्तव नरसिंहगढ़, रचना रायसरा, मीना सक्सेना, रोली रघुवंशी और कविता गौड़ नरसिंहगढ़, सईद मो. अंसारी और योगेंद्र कुमार बड़ोनिया नरसिंहगढ़, अनिल रश्मि सक्सेना, दयाराम महावर और संगीता शर्मा नरसिंहगढ़, सोनम परिहार इंदौर, नीलिमा खान, श्रुति शर्मा, सरिता सक्सेना, किरण ठाकुर चिदार, हंसा नामदेव, अभिलाषा भार्गव नरसिंहगढ़, दीपक कुमार बड़ोनिया नरसिंहगढ़, अरुण कुमार जोशी कोटरा, संतोष कुमार प्रजापति बिजौरी, घनश्याम दांगी पाड़लिया, चंदन कुमार मेवाड़े नरसिंहगढ़, कमलेश शर्मा ब्यावरा, शरद नयन शर्मा और जगदीश कारपेंटर खुजनेर, सविता चौधरी पचोर, मुके श यादव खजूरिया, ईश्वर दीन और लक्ष्मीनारायण लिंबोदा राजगढ़, रामबाबू दांगी मोतीपुरा, यशपाल सक्सेना नरसिंहगढ़, देव सिंह राठौर झाड़ला, बालकृष्ण राठौर और कमल मालवीय झूमका, हिम्मत सिंह वर्मा नरसिंहगढ़, रामकल्याण लववंशी खिलचीपुर, वंदना पांडे, सुनील शर्मा, विपिन शर्मा, सुमन यादव शाजापुर आरती सोनी, अनिल यादव तलेन, सिद्धनाथ सिसौदिया और यशवंत सक्सेना मंडावर।

आगे क्या
राज्य शासन आवेदन देकर केंद्र से अभिमत लेगा। इसके बाद आवेदकों की तीन सप्ताह में पदों पर नियुक्तियां हो सकेंगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!