सीहोर। एक सत्तर वर्षीय ग्रामीण की लाश कन्नौद रोड पर मिलने से सनसनी का वातावरण बन गया ग्रामीण पाँच मई से लापता था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनों के सुपर्द कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम टांडा निवासी 70 वर्षीय राम बक्श आत्मज पूनमचंद मालवीय पाँच मई से लापता था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई पर बुधवार की दोपहर को उसका शव संदिग्ध परिस्थिति में कन्नौद रोड पर लखन लाल के मकान के समीप मिला है। पुलिस के अनुसार मृतक कभी गांव टांडा में तो कभी इन्द्रा कालोनी आष्टा में अपने पुत्र के घर पर रहता था, पुलिस के अनुसार मौत के कारणों का पता पीएम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल जांच की जा रही है।