कर्मचारियों को 8 प्रतिशत डीए, अध्यापकों को 6वें वेतनमान की दूसरी किश्त जल्द

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्यप्रदेश के सभी कर्मचारियों एवं अध्यापकों को 8 प्रतिशत डीए एवं अध्यापकों को 6वें वेतनमान की दूसरी किश्त शीघ्र ही जारी करने की घोषणा की। श्री चौहान आज बैरसिया में अंत्योदय मेले को संबोधित कर रहे थे।

प्रवक्ता राकेश दुबे ने भोपालसमाचार.कॉम को बताया कि अंत्योदय मेले में आए सीएम शिवराज सिंह चौहान को अध्यापकों के प्रतिनिधि मंडल जिसमें जितेन्द्र सिंह राजपूत, राकेश पाण्डेय, मोहन शर्मा जिलाध्यक्ष, देवेश मालवीय, असीम शर्मा, जगदीश ठाकुर सहित करीब 50 से ज्यादा अध्यापक शामिल थे, ने ज्ञापन सौंपा एवं संविलियन व 6वां वेतनमान की मांग दोहराई। भीड़भाड़ के कारण सीएम उस समय तो अध्यापकों के प्रतिनिधि मंडल को कोई जबाव नहीं ​दे पाए परंतु भरे मंच से उन्होंने अध्यापकों के ज्ञापन का जबाव दिया।

उन्होंने भरे मंच से मध्यप्रदेश के सभी कर्मचारियों सहित अध्यापकों को 8 प्रतिशत डीए की घोषणा की जो 1 जनवरी 2013 से दिया जाएगा। इसके अलावा अध्यापकों के 6वें वेतनमान के विषय में बताया कि इसकी पहली किश्त 12 जनवरी 2013 को जारी कर दी गई है। दूसरी किश्त शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });