भिंड: मध्यप्रदेश के भिंड जिले में डाकघर की वृद्धावस्था और निराश्रित पेंशन के खाताधारकों के नाम पर 88 लाख रुपए का गबन करने के मामले में पुलिस ने एक डाकिया को गिरफ्तार कर लिया है।
डाक विभाग अधीक्षक भुजबल सिंह तोमर ने आज यहां बताया कि शहर के 17 बटालियन स्थित नई जमीन क्षेत्र के डाकघर के पोस्टमास्टर बसंत सिंह और डाकिया संत कुमार शर्मा ने वर्ष 2011-12 के बीच वृद्धावस्था और निराश्रित पेंशन पाने वाले 271 लोगों के खातों में मनमाफिक तरीके से 88 लाख रुपए का अतिरिक्त और फर्जी भुगतान कर दिया।
ऐसा करने के लिये न सिर्फ इन आरोपियों ने लोगों के असली हस्ताक्षर आहरण पंजी पर कराए बल्कि खातों में भी रकम भी बढ़ा दी। उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था और निराश्रित पेंशन पाने वाले 271 लोगों को जब अतिरिक्त भुगतान किया गया तो 271 खाते माइनस में चले गए, यानी जितना पैसा जमा नहीं हुआ था उससे कई गुना अधिक पैसा निकाल लिया गया।
यह पूरा मामला ऑडिट में पकड़ में आने पर इन दोनों कर्मचारियों के खिलाफ कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक के.डी. सोनकिया ने बताया कि इस डाकघर में वृद्धावस्था और निराश्रित पेंशन धारकों के खातों में हेराफेरी कर लाखों रुपए के फर्जी भुगतान करने के मामले में डाकिया संत कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पोस्ट मास्टर बसंत सिंह फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।