भोपाल। भोपाल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (बीडीसीए) के चुनाव संबंधी विवाद को लेकर विधायक आरिफ अकील की ओर से दायर याचिका पर शुरुआती सुनवाई के बाद यथास्थिति के निर्देश दिए गए हैं।
जस्टिस राजेन्द्र मेनन की एकल पीठ ने अंतरिम आदेश के साथ ही राज्य शासन, सचिव मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, अतिरिक्त सचिव कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और विधायक ध्रुवनारायण सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब-तलब कर लिया गया।
इस दौरान याचिकाकर्ता बीडीसीए के निर्वाचित अध्यक्ष विधायक आरिफ अकील की ओर से एडवोकेट अजय गुप्ता ने पक्ष रखा।
उन्होंने दलील दी कि बीडीसीए के चुनाव नियमानुसार सम्पन्न कराए गए, जिसमें आरिफ अकील विजयी घोषित हुए। उल्लेखनीय है कि रजिस्ट्रार फर्म्स एंड सोसाइटी ने ध्रुवनारायण के पक्ष में निर्णय दिया था, जिसके खिलाफ अकील ने याचिका दायर की थी।