माँ से हिम्मत माँ से जन्नत माँ से अपनी जान है

नर्मदा वैली अकादमी स्कूल सिवनी मालवा में क्लास 6 के स्टूडेंट अनमोल गौर ने मदर्स डे के अवसर पर एक मासूम कविता लिखकर भेजी है और एक बार फिर अपनी समाचार नीति के विरुद्ध इसका प्रकाशन किया जा रहा है।




माँ से मन है माँ से ममता माँ से सार जहान है
माँ हिम्मत है माँ जन्नत है माँ तो अपनी जान है
माँ से जग में चहल पहल है
माँ से जीवन रंगमहल है
माँ जीवन का खुला असमां
माँ खुशनुमा अरमान है
बड़े सबेरे उठ जाती है करती सारा काम है
दौड़ भाग दिन भर करती पर थकने का नहीं नाम है
माँ से मन है माँ से ममता माँ से सारा जहान है
माँ से हिम्मत माँ से जन्नत माँ से अपनी जान है

अनमोल गौर
नर्मदा वैली अकादमी स्कूल
सिवनी मालवा
होशंगाबाद

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!