भोपाल। रायसेन में आयोजित अंत्योदय मेले मे मुख्यमंत्री ने की अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षक नियुक्त किए जाने की की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विभागीय पात्रता परीक्षा में अतिथि शिक्षकों को बोनस अंक देकर संविदा शिक्षक नियुक्त किया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो अतिथि शिक्षक 2002-2008 एवं 2011 में पात्रता परिक्षा उत्तीर्ण हैं उन्हे संविदा शाला शिक्षक बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री से अंत्योदय मेले में मुलाकात करने वालों में भारतीय अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अवधनारायण धाकड, धर्मेन्द्र रघु रामलोकचन रघु चांद खान, सदाशिव पाठक, हरिगोविन्द मीणा, गंभीर रघु, एवं प्रदेश से सैकड़ों अतिथि शिक्षक उपस्थित रहै।