भोपाल। स्वघोषित पीएम इन वेटिंग नरेन्द्र मोदी अपनी शुरूआत कर्नाटक से नहीं करना चाहते क्योंकि वहां भाजपा की हालत पतली है अत: उन्होंने कर्नाटक से किनारा कर लिया, लेकिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। वो कर्नाटक दौरे पर जाएंगे और भाजपा के लिए वोट मांगेंगे।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी दक्षिणी राज्य कर्नाटक में भाजपा की डूबती नैया बचाने की कोशिश करेंगे। चौहान आज कर्नाटक में तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
वे दोपहर एक बजे भोपाल से बैंगलुरू रवाना होने वाले हैं। चौहान भोपनहल्ली, शिवाजी नगर और सीवी रमन नगर विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार के लिए आयोजित सभाओं में भाषण देंगे।
गौरतलब है कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार है लेकिन उसे पार्टी से बगावत कर नई पार्टी बनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री वीएस येदियुरप्पा से भी मुकाबला करना पड़ रहा है। चुनावी सर्वे बता रहे हैं भाजपा का इस दक्षिणी राज्य में सत्ता सुख खात्मे की तरफ है।