सीहोर। तेरह लाख रुपए के गेंहू के आरोपी ब्रोकर की तलाश में गई पुलिस बैरंग वापस लौट आई है। पुलिस को जो पता, मोबाइल नम्बर तथा फर्म बताई गई थी वहां पर कुछ नहीं मिला, सारी चीजे फर्जी निकलने पर पुलिस को बैरंग वापस लौटने पर विवश होना पड़ा है।
आष्टा के गेंहू व्यापारी द्वारा तेरह लाख रुपए का माल नडियाद गुजरात भेजा गया था उपरोक्त ब्रोकर माल नहीं मिलने तक तो व्यापारी के संपर्क में था पर बाद में गायब हो गया जिसकी तलाश में आष्टा पुलिस गुजरात से बैरंग वापस लौट आई है।