मजदूरों के तीन मासूमों को जेसीबी ने कुचला, लाशें भी समेटना पड़ गई

सीहोर। सोमवार की रात को जेसीबी पर सवार यमराज ने गहरी नींद में सो रहे तीन मासूम बच्चों की जान ले ली। यह तीनों बच्चे सदा के लिए चिर निन्द्रा में लीन हो गए। इनके साथ सो रही एक बच्चे की दादी भी गंभीर रुप से घायल हो गई है जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है।

घटना का आरोपी जेसीबी चालक वाहन सहित भाग गया है। इस सनसनीखेज घटनाक्रम से ग्रामवासी सदमें में है।  पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नसरुल्लागंज के निकटवर्ती ग्राम खरसानिया निवासी करणसिंह पंवार द्वारा पानी का कार्य करने के लिए ठेका लिया गया है जिसके लिए ग्राम सेवनिया के लोगों को मजदूरी के लिए लाया गया है।

ठेकेदार द्वारा बताए गए कार्य को अंजाम देने के लिए ग्राम सेवनिया से खरसानिया आए केसर सिंह वारेला और मंगी वारेला के परिजनों द्वारा ग्राम खरसानिया के रामचन्दर पंवार के खेत के समीप अपनी अस्थायी टापरी बना ली है जिसमें इनका परिवार रहता है।

बताया जाता है कि सोमवार की रात को गर्मी अधिक होने के कारण केसर सिंह वारेला को सात वर्षीय पुत्र मुकेश और पाँच वर्षीय पुत्री बया और मंगी बारेला की सात वर्षीय पुत्री सुर्खी अपनी 65 वर्षीय दादी दूना बाई के साथ घर के बाहर खाली पड़ी जगह पर सोने के लिए आ गई पर न तो उन्हें मालूम था और न ही उनके परिजनों को बाहर ही उनका काल इंतजार कर रहा है।

बताया जाता है कि रात को करीब बारह बजे के आसपास पानी के ठेकेदार के यहां पर ही लगी जेसीबी पर मानों यमराज सवार होकर आए और तीन बच्चों और दादी के ऊपर ही वाहन चढ़ा दिया बताया जाता है कि बच्चों की आवाज निकलती तब तक काफी देर हो चुकी थी और दादी की आवाज सुनकर निकले परिजन जब तक बाहर आते तब तक जेसीबी चालक अपने द्वारा बरती गई लापरवाही को भांप चुका था और अपनी जानबचाकर जेसीबी सहित ही भाग खड़ा हुआ बच्चों के परिजनों को कुछ समझ में आता इससे पहले जेसीबी चालक उनकी आंखों से ओझल हो चुका था।

बताया जाता है कि घटना स्थल पर ही मुकेश आत्मज केसर सिंह उम्र सात साल, उसकी बहन बया उम्र पांच साल, सुर्खी पुत्री मंगी बारेला उम्र पाँच साल की मौत हो गई, मंगीबारेला की 65 वर्षीय माँ दूना बाई गंभीर रुप से घायल हो गई, इन सभी को 108 की मदद से नसरुल्लागंज अस्पताल लाया गया जहां तीनों मासूमों को मृत घोषित किया गया तथा दूना बाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत भी नाजुक बताई जाती है।

पुलिस द्वारा सूचना पाकर जेसीबी के चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304 के अंर्तगत प्रकरण कायम कर लिया गया है। अभी तक जेसीबी चालक के नाम का पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि ठेकेदार से पूछताछ की जाकर उसके नाम की जानकारी ली जाकर उसकी तलाश की जा रही है। इस सनसनीखेज घटनाक्रम के बाद ग्राम खरसानिसा और सेवनिया में सन्नाटे जैसा वातावरण बन गया है। एसडीएम एमएल विजयवर्गीय द्वारा बताया गया है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा मृतकों के परिवारों को एक एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की गई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!