जहरीले भोजन करने से एक ही परिवार के छः लोग गंभीर ,एक की मौत

गैरतगंज। राकेश गौर। तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सुल्तान जहांपुर में एक ही परिवार के सात लोग जहर युक्त भोजन खानें से अचानक बीमार हो गए। जिनमें से एक की मौत हो गई। शेष की हालत भी गंभीर बनी हुई है। जिन्हे इलाज हेतु जिला अस्पताल रिफर किया गया है।


जानकारी के मुताबिक गैरतगंज तहसील से लगभग 11 किमी दूर स्थित ग्राम सुल्तान जहांपुर के निवासी सरदार सिंह के परिवार पर बुधवार को दुख का पहाड टूट पडा। एक साथ परिवार के सभी सात सदस्य खुद विजय यादव 85 वर्ष, बालो बाई 85 वर्ष,सुनीता बाई 45 वर्ष, प्रदीप यादव 19 वर्ष, वंदना यादव 15 वर्ष,संध्या यादव 13 वर्ष, दीपिका यादव 10 वर्ष एक साथ बीमार हो गए। बुधवार और गुरूवार की दरमियानी रात पूरे परिवार को रातभर उल्टी एवं दस्त लगने लगे। और एक एक कर परिवार का प्रत्येक सदस्य ने विस्तर पकड लिया सुबह होते ही रिष्तेदारो एवं ग्रामीणो की मदद से उन्हे गैरतगंज स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।

वही अस्पताल आते आते संध्या यादव की मौत हो गई। वही परिवार के अन्य सदस्यों का गैरतगंज सामुदायिक केन्द्र में प्राथमिक ईलाज के बाद रायसेन रिफर कर दिया जहां परिवार के सदस्यों की हालत गंभीर बनी हुई है। उक्त घटनाक्रम में घर के मुखिया अवजय ने बताया कि रात में खाना एवं तले चावल खाने के बाद उल्टी दस्त शुरू हो गऐ थे। उधर गैरतगंज बीएमओ टीआर ठाकुर ने बताया कि जहर की मात्रा पेट में जाने के बाद ये स्थिति निर्मित हुई है।  खाने के साथ जहर इनके पेट में पहुच गया था। इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। वही मृत संध्या यादव के शव का पोस्टमार्टम किया गया है। पीएम के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!