भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस की सरकारों के एकमात्र शार्पशूटर दिग्विजय सिंह को उस रेल मंत्रालय के अधिकारी तवज्जो नहीं दे रहे हैं जो इन दिनों कांग्रेस के पास है। एक स्पेशल कोच का रिजर्वेशन प्रक्रिया के नाम पर रोका गया है।
आज ही निर्वतमान हुए रेल मंत्री पवन बंसल के प्रियमित्र दिग्विजय सिंह ने अपने करीबी लोगों के लिए नई दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस में एक स्पेशल कोच बुक कराने के लिए पवन बंसल से बात की थी और उसके बाद पिछले सप्ताह बकायदा इसका औपचारिक आवेदन भी रेल मंत्रालय को भेजा था।
बंसल ने कहा था कि दिग्विजय सिंह का काम नियम-कायदों के आधार पर कॉमर्शियल बेसिस पर होगा यानि पैसा लेकर ही सुविधा दी जाएगी लेकिन, रेल अधिकारियों ने उन्हें रिजर्वेशन देने के बजाए परेशान करना शुरू कर दिया है। और वे अब इसमें तमाम प्रक्रियागत खामियां निकाल रहे हैं।
रेल भवन के अधिकारियों का कहना है कि दिग्विजय ने जो आवेदन दिया है, उसमें सही प्रक्रिया को नहीं अपनाया है।