भोपाल। अरेरा पहाड़ी स्थित लक्ष्मीनारायण (बिड़ला) मंदिर के पट खुलने व बंद होने के समय में मामूली परिवर्तन किया गया है। मंदिर के व्यवस्थापक एमपी शर्मा के अनुसार इन दिनों पड़ रही तेज गर्मी के कारण श्रद्घालुओं ने समय में परिवर्तन करने का सुझाव दिया था।
श्रद्घालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर के पट अब रोज सुबह 6.00 की बजाए एक घंटे पहले 5.00 से दोपहर 11.30 बजे तक खुले रहेंगे। इसी तरह रोज शाम को अब 3.30 की बजाए शाम 4.00 बजे से खुलेंगे और रात 9.00 बजे बंद होंगे। यह व्यवस्था गर्मी जारी रहने तक बरकरार रहेगी। बारिश का मौसम आने के बाद समय में पुन: बदलाव किया जाएगा।