उज्जैन/महू। परिवर्तन रैली में शामिल होने आए दिग्विजय सिंह ने कैलाश विजयर्गीय पर हमला बोलते हुए कहा कि कैलाश विजयवर्गीय चंदा वसूली के उस्ताद हैं। कभी भंडारे तो कभी कथा के नाम पर चंदा वसूली करने में इनसे बड़ा कलाकार कोई हो ही नहीं सकता...।
उज्जैन में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव दिग्विजयसिंह ने घोषणा कर दी कि वे न विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और न ही मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे। पार्टी चाहेगी तो लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।
यहां आयोजित परिवर्तन रैली में उन्होंने यह भी कहा कि राजगढ़ सीट से नारायणसिंह उम्मीदवार होंगे। सभा के बाद मीडिया से चर्चा में दिग्विजय से जब पूछा गया कि यदि पार्टी विधानसभा टिकट देगी तो क्या करेंगे? उन्होंने कहा- मैं हाईकमान के हाथपांव जोड़ लूंगा, कहूंगा कि मुझे टिकट मत दो। यह पूछने पर कि आपका विकल्प क्या है, उन्होंने आसपास बैठे कांतिलाल भूरिया और अजयसिंह की तरफ इशारा करते हुए कहा- ये हैं तो सही।