ग्वालियर। ग्वालियर की शान और सिंधिया रियासत के वारिसों की एकमात्र पहचान जयविलास पैलेस जिसे सिंधिया का महल भी कहते हैं, मैं बीते रोज आग लग गई। धुंआ दूर तक दिखाई दिया परंतु बाद में आग पर काबू पा लिया गया।
केन्द्रीय उर्जा मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वामित्व वाले जयविलास पैलेस परिसर से बीते रोज धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। कुछ देर बाद तीन फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी पैलेस में पहुंची और कुछ देर बाद धुआं उठना बंद हो गया।
इस मामले में पैलेस की ओर से कोई जानकारी शेयर नहीं की गई। सुरक्षाकर्मियों ने प्रेस फोटोग्राफर्स को भी घटनास्थल तक जाने से रोक दिया। बाद में ग्वालियर नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र शर्मा ने केवल इतना बताया कि तीन दमकल गाड़ियों ने कुछ समय में ही आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग झाड़ियों में लगी थी।