भोपाल। पशुपालन मंत्री अजय विश्नोई ने रायसेन के पशु चिकित्सक डॉ एसएमएच जैदी को लेकर कहा है कि ऐसे निर्लज्ज व्यक्ति के घटिया आरोपों के बारे में मैं कोई सफाई नहीं देना चाहता।
विश्नोई ने यह यह बात बुधवार को रवींद्र भवन में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहीं। वे रवींद्र भवन में आयोजित प्रांतीय राजपत्रित पशु चिकित्सक संघ के प्रांतीय अधिवेशन में शरीक हुए। विश्नोई ने कहा कि मेरा 40 साल का सार्वजनिक जीवन पवित्र और बेदाग रहा है। पहले तो विश्नोई ने इस मामले में किसी भी तरह की टिप्पणी करने से साफ इनकार किया।
गौरतलब है कि डॉ जैदी ने विश्नोई के चरित्र को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा ने कहा था कि इस मामले में प्रदेश के सभी पशु चिकित्सक मंत्री के साथ हैं।