सीएम की सभा से पहले युवा मोर्चा ने लगाया जाम, काटा हंगामा

गैरतगंज।राकेश गौर। रायसेन जिले के गैरतगंज में आयोजित अन्त्योदय मेले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने से पहले युवा मोर्चा के नेताओं ने कार्यक्रम के बीच जोरदार हंगामा किया। नौबत यहां तक आ गई कि मुख्यमंत्री के आने से ठीक 15 मिनिट पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा एवं मंडल अध्यक्ष ब्रजेन्द्र पटेल के नेतृत्व भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने भोपाल सागर मुख्य सडक पर चक्काजाम कर दिया।

सीएम की सभा से पहले चक्काजाम कर हंगामा करते भाजपाई

हुआ यूं कि कार्यक्रम में विभिन्न कार्यो के शिलान्यास एवं लोकापर्ण की पट्टिकाओं में से प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष डा. गौरीशंकर शेजवार एवं जिला पंचायत अध्यक्ष भंवरलाल पटेल के नाम प्रशासन ने लिखवाने के बाद अकारण ही मिटा दिए थे। विरोध स्वरूप कार्यकर्ता नाराज होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे तथा कार्यक्रम से निकलकर भोपाल सागर मुख्य सडक मार्ग पर धरना देकर चक्काजाम कर दिया। ये पूरा हंगामा लगभग 1 घंटे चला।

ये रही टंटे की जड़

जानकारी मिलने पर जिला पंचायत अध्यक्ष भंवरलाल पटेल ने भी नाम मिटाये जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर की। तथा वे भी कार्यक्रम से जाने लगे। जिलापंचायत अध्यक्ष ने प्रशासन की घोर अव्यवस्था एवं मनमानी के लिए अधिकारियों को कडे शब्दों में फटकार भी लगाई। बाद में वरिष्ट भाजपा नेताओं की समझाइश पर बमुश्किल जिला पंचायत अध्यक्ष एवं भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया। तथा वापिस कार्यक्रम में लौटे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });