भोपाल। पिछले कई वर्षों से आईडिया के हाथों चारों खाने चित्त होती आ रही भारती एयरटेल का मैनेजमेंट इस बात को समझ गया है कि मध्यप्रदेश में कहीं कोई झोलझाल है जिसके चलते कंपनी नंबर 1 की पोजीशन पर नहीं पहुंच पा रही है और इसी के चलते एक नए सीईओ की नियुक्ति कर दी गई है।
भारती एयरटेल ने रवीन्द्र नेगी को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कंपनी के प्रचालनों के लिए चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति की घोषणा भारती एयरटेल इंडिया के मार्केट ऑपरेशंस निदेशक अजय पुरी ने की।
नवनियुक्त चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर रवीन्द्र नेगी ने कहा कि भारती एयरटेल के अंदर एक और रोमांचक और चुनौतीपूर्ण दायित्व ग्रहण करते हुए मुझे अधिक खुशी हो रही है। मैं अपनी टीम के साथ इस श्रेणी की श्रेष्ट सेवाएं प्रदान करते रहने के लिए काम करता रहूंगा।
सनद रहे कि भारती एयरटेल प्रबंधन की सबसे बड़ी चिंता का विषय ही यह है कि मध्यप्रदेश में एयरटेल अपनी प्रतिद्वंदी कंपनी आइडिया को पछाड़ क्यों नहीं पा रही, जबकि उसके प्लान और कॉलिंग चार्जेस आइडिया से काफी कम हैं और एयरटेल हर स्तर पर समझौते कर रही है।
अंतत: प्रबंधन की समझ में आ ही गया कि पिछले कई सालों से जमे अधिकारी लगातार टॉप मैनेजमेंट को ब्लेकमेल कर रहे हैं। बार बार बाजार का खौफ दिखाकर लाखों के स्कीम्स और गिफ्ट बटोरे जा रहे हैं जबकि उनका डिस्ट्रीब्यूशन प्रॉपर नहीं हो रहा है। इसी के चलते कंट्रोल बनाए रखने के लिए भारती एयरटेल के टॉप मैनेजमेंट ने अपने भरोसेमंद अधिकारी रवीन्द्र नेगी को यहां भेजा है।
17 साल से अधिक कार्य अनुभव के साथ रवीन्द्र नेगी ने वर्ष 2000 में भारती एयरटेल में कार्यभार संभाला। उन्होंने दिल्ली और उत्तरप्रदेश में सेल्स और मार्केटिंग में विभिन्न भूमिकाएं अदा कीं। मप्र और छत्तीसगढ़ के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के रूप में नियुक्ति से पूर्व वे अक्टूबर 2012 से उत्तरप्रदेश (पश्चिम) के लिए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में कार्यरत थे।
अब देखना यह है कि रवीन्द्र नेगी मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ में बिछे उस जाल को तोड़ने में सफल हो पाते हैं या नहीं जिसमें एयरटेल की ग्रोथ फंसी हुई है।