भोपाल। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के मटीलीराठान थाना क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया युवक मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा का रहने वाला है जिसका नाम मोहम्मद अफजल है।
राजस्थान पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बीते 12 मई की रात मिर्जवाला गांव में एक युवक को संदिग्धावस्था में घूमते देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोहम्मद अफजल और उम्र 30 साल बताया। घर के पते में उसने खुद को मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा क्षेत्र का निवासी बताया है। उसके परिजनों से संपर्क करने पर उन्होंनें बताया कि अफजल विवाहित है और मानसिक रुप से परेशान रहता है। पुलिस के अनुसार अफजल को पूछताछ के लिए खुफिया एजेंसियों के सुपुर्द कर किया गया है।