भोपाल। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप मौर्य ने बताया कि प्रदेश में मई मासान्त से जून प्रथम पखवाड़ा में आयोजित की जा रही मुख्यमंत्री क्रिकेट चैंपियनशिप की तैयारियों के लिए 17 मई को भोपाल में बैठक आयोजित की गयी है।
बैठक में क्रिकेट चैंपियनशिप की तैयारियों पर व्यापक चर्चा के साथ स्पर्धाओं की तिथियां निर्धारित की जायेगी। इस चैंपियनशिप में प्रारंभिक दौर की स्पर्धा संगठन के मंडल स्तर, जिला स्तर और संभाग स्तर के पश्चात राज्य स्तरीय स्पर्धा आयोजित की जायेगी। विजेता टीमों को सम्मानित और पुरस्कृत किया जायेगा।
अमरदीप मौर्य ने बताया कि 17 मई को आयोजित बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर एवं प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन मार्गदर्शन करेंगे। बैठक में मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ जिला संयोजक, उप संयोजक सहित करीब 170 खेल और मोर्चा प्रतिनिधि आमंत्रित किये गये है। मुख्यमंत्री क्रिकेट चैंपियनशिप से ग्राम, कस्बायी और नगरीय स्तर पर खिलाडि़यों को प्रोत्साहन मिलेगा और खेल प्रतिभाओं में निखार आयेगा।