हम इंसान को इंसान मानते हैं वोट नहीं: शिवराज सिंह ने कहा

इंदौर। शनिवार को सांवेर के बाद खजराना पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्षेत्र-5 में उम्मीद से ज्यादा भीड़ देख खुश हो गए। उत्साहित शिवराज सिंह ने कहा कि हम इंसान को इंसान मानते हैं वोट नहीं।

उन्होंने कहा कि सियासतदार लोगों को आपस में भिड़ाने का काम करते हैं। आप उनकी बातों में मत आइए। हम इंसान को इंसान मानते हैं, वोट नहीं मानते। आप मेरा सहयोग देने को तैयार हैं तो संकल्प लें कि मेरा साथ देंगे। आपका साथ विकास और जनता के कल्याण के काम आएगा।

स्वास्थ्य राज्यमंत्री महेंद्र हार्डिया के विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री लोगों को संबोधित कर रहे थे। नजूल की जमीन पर बसे लोगों की चिंता हार्डिया ने उनके सामने व्यक्त की तो मुख्यमंत्री ने कहा- नजूल की जमीन की चिंता मत करो। कोई मकान तोडऩे नहीं आएगा। 50-50 साल से मकान बनाकर रह रहे गरीब को बेघर नहीं करेंगे। अवैध कॉलोनियों को वैध करेंगे। झुग्गी माफिया न पनपे इसका भी बंदोबस्त किया जाएगा। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद सुमित्रा महाजन, महापौर कृष्णमुरारी मोघे ने भी संबोधित किया।

हॉल से निकलकर मैदान में आ गए बाबा

खजराना मंदिर के पीछे खुले मैदान में भीड़ देख मंत्री विजयवर्गीय ने कहा मुझे लगा था बाबा किसी हॉल में कार्यक्रम करेंगे लेकिन यहां का तो नजारा ही अलग है। हॉल छोड़ मैदान में आ गए, अगली बार उन्हें फिर मंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता। मुख्यमंत्री ने कहा वे बड़े कलाकार निकले। लोगों के लिए आज उन्होंने खुद को मांगीलाल तक कह दिया।

विभिन्न वर्ग के लोगों का सम्मान हुआ

मुख्यमंत्री ने विभिन्न समाज के लोगों के साथ सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राहियों का भी सम्मान किया। इस दौरान सीएम ने 20 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष शंकर लालवानी, विधायक मालिनी गौड़, जीतू जिराती, गोविंद मालू, मधु वर्मा, उमाशशि शर्मा सहित शहर के कई भाजपा नेता उपस्थित थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!