राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में तीन सगे भाइयों ने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए एक 19 वर्षीय युवती बलात्कार किया। इतना ही नहीं बलात्कार के बाद उन्होंने बलात्कार पीड़िता को जिंदा जलाने का भी प्रयास किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवती के सूने मकान में मंगलवार रात को तीन सगे भाइयों अमनदीप संजय और अमित धीरज जबरन घुस गए। तीनों ने युवती के साथ गैंगरेप किया।
युवती द्वारा इसका विरोध कर शोर मचाने पर तीनों आरोपियो ने उसके शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर जलाने का प्रयास किया। इस दौरान युवती ने अपने को जलने से बचा लिया और वहां से भाग निकली। युवती ने बाद में अपने परिजनों के साथ इसकी पुलिस में लिखित शिकायत की।
पुलिस ने युवती के बयान और शिकायत के आधार पर तीनो आरोपियों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।