अंतत: प्रोमो से गायब हुए गिप्पी के छोटे-छोटे समोसे!

भोपाल। करण जौहर की फिल्म गिप्पी के प्रोमो पिछले कई दिनों से चर्चा में लगातार बने हुए है। यू-ट्यूब पर भी फिल्म के प्रोमो को दर्शकों द्वारा अब तक लाखों हिट्स मिल चुके हैं। इन सभी के बावजूद फिल्म से जुड़े कुछ विवाद ऐसे हैं जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।

हाल ही में मप्र बाल अधिकार आयोग ने फिल्म में लड़कियों द्वारा बोले गए संवादों पर एतराज जताते हुए, दिल्ली में केन्द्रीय सूचना प्रसारण विभाग सचिव उदय वर्मा से मिलकर उन्हें फिल्म के बारे में जानकारी दी। आयोग के सदस्य विभांशु जोशी ने बताया कि श्री वर्मा ने फिल्म से बच्चों पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के विषय में जानने के बाद फिल्म डिवीजन के अधिकारियों को बाल आयोग का पत्र सेंसर बोर्ड को फैक्स कर दिया है।

रिलीज की तारीख करीब आते-आते बाल आयोग भी फिल्म के प्रति कड़ा रूख इख्तियार किए हुए है। हालांकि मप्र बाल आयोग के कड़े विरोध के बाद फिल्म के प्रोमो में से कुछ फूहड़ संवाद और सीन हटा दिए गए हैं।

10 मई को फिल्म रिलीज होने को है, यदि उस वक्त फिल्म में ये फूहड़ संवाद और सीन दिखाई दिए, तो बाल आयोग फिल्म को कोर्ट तक घसीटेगा।

मप्र बाल आयोग के सदस्य विभांशु जोशी ने बताया कि आयोग की कार्रवाई के बाद फिल्म में से उन संवादों को हटा दिया गया है। अब ये प्रोमो टीवी पर नहीं आएंगे। 10 मई को रिलीज के वक्त यदि ये संवाद दिखाई दिए तो हम इस मामले को लेकर कोर्ट में याचिका दायर करेंगे।

ये रहा वो प्रोमो जिस पर विवाद हुआ


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!