भोपाल(मुकेश मोदी)। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि बड़ा तालाब में मिलने वाले नालों पर पूरी तरह से रोक लगाई जायेगी और तालाब को पूर्ण रूप से प्रदूषणमुक्त किया जायेगा। श्री गौर ने आज क्रूज से तालाब का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
नगरीय प्रशासन मंत्री श्री गौर ने कहा कि तालाब के संरक्षण का कार्य लगातार किये जाने की आवश्यकता है। इसके लिये अहमदाबाद की सेप्ट यूनिवर्सिटी से बड़ा तालाब का मास्टर-प्लॉन तैयार करवाया जा रहा है। श्री गौर ने बताया कि हाल ही में जेएनएनआरयूएम के अंतर्गत तालाब के संरक्षण के लिये 18 करोड़ 50 लाख की राशि मंजूर हुई है। नगरीय प्रशासन मंत्री ने बताया कि तालाब की सीमा पर विद्युत व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने तालाब के आसपास पर्यटन गतिविधियों को और बढ़ाये जाने की आवश्यकता बताई। नगरीय प्रशासन मंत्री श्री गौर ने कहा कि सीपीए वर्षा काल के पूर्व तालाब के आसपास सघन वृक्षारोपण की योजना तैयार करे।
महापौर श्रीमती कृष्णा गौर ने बताया कि तालाब के संरक्षण के लिये साधिकार समिति बनाई गई है। एक हजार वर्ष पुराने तालाब का केचमेंट एरिया 361 वर्ग किलोमीटर है और केचमेंट एरिया में 87 ग्राम आते हैं। तालाब के तट की लम्बाई 57.30 किलोमीटर है। इस बात को दृष्टिगत रखते हुए तालाब के संरक्षण के लिये पर्याप्त राशि के प्रावधान की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बड़े तालाब के साथ शहर के अन्य तालाबों के संरक्षण के लिये नगर निगम में अलग से एक प्रकोष्ठ बनाया गया है।
मंत्री श्री गौर ने आज तालाब से लगी मस्जिद आलमगीर, गौहर-महल, शीतला माता मंदिर, बादल महल, कोहेफिजा से लगे उन स्थानों को देखा, जहाँ से बड़े तालाब में निकासी का पानी आ रहा है। उन्होंने तालाब के किनारे मुनारे लगाने के कार्य की जानकारी भी प्राप्त की।
निरीक्षण के समय नगर निगम परिषद अध्यक्ष श्री कैलाश मिश्रा, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी श्री एम.एन. बुच, नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त श्री संजय शुक्ला एवं भोपाल नगर निगम आयुक्त श्री विशेष गढ़पाले भी साथ थे।