भोपाल। नवरात्र की शुरूआत से ही चुप चल रहे कैलाश विजयर्गीय आखिर बोल ही पड़े। बातों के बाण सबसे पहले उन्होंने राहुल गांधी पर छोड़े। कहा 'राजनीति में मेट्रिक फैल पप्पू, पीएचडी पास को कोचिंग दे रहा है।'
सनद रहे कि बात का बतंगड बनाने में माहिर कैलाश विजयर्गीय पिछले कुछ दिनों से काफी चुप चुप चल रहे थे। नवरात्रों तक तो यह माना गया कि विशेष पूजा अर्चना के चलते वो बयानबाजी नहीं कर रहे हैं, लेकिन उसके बाद तो जैसे उनकी चुप्पी के भी कई सारे अर्थ निकाले जाने लगे थे।
बुधवार को भेल दशहरा मैदान में भोपाल विज्ञान मेला के उद्घाटन के मौके पर मीडिया से चर्चा में विजयवर्गीय ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में कहा कि ‘मैट्रिक फेल पप्पू कांग्रेस के पीएचडी पास नेताओं को राजनीति की कोचिंग दे रहा है।’ कांग्रेस में दिग्विजय सिंह और कमलनाथ जैसे नेता पीएचडी और पोस्ट ग्रेजुएट हैं। दिग्विजय सिंह को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि वे कुंठा के शिकार हैं।
वहीं नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह द्वारा हाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जिताने की अपील पर विजयवर्गीय ने कहा कि शिवराज सिंह की लोकप्रियता की घबराहट में अजय सिंह ने बयानबाजी की क्योंकि वे जानते है कि शिवराज बहुत लोकप्रिय हैं। मुख्यमंत्री की खिलाफत में स्वयं अजय सिंह की भी खिलाफत हो जाएगी।’