भोपाल। शिवपुरी जिले के एसपी का डिसीजन बार बार बदला जा रहा है। सीहोर एसपी केबी शर्मा ने तो तबादला आदेश का पालन ही नहीं किया अंतत: श्योपुर एसपी महेन्द्र सिंह सिकरवार को शिवपुरी एसपी बनाया गया।
राज्य शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के तीन अधिकारियों की नवीन पद-स्थापना के आदेश जारी किये गये हैं। श्री केबी शर्मा पुलिस अधीक्षक सीहोर जिन्हे शिवपुरी ट्रांसफर किया गया था का आदेश को निरस्त करते हुए पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भोपाल, श्री महेन्द्र सिंह सिकरवार पुलिस अधीक्षक श्योपुर को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी और श्री अजीत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट को पुलिस अधीक्षक श्योपुर पदस्थ किया गया है।