भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सीएम शिवराज सिंह सरकार का आडिट करना चाहते हैं। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखकर 2008 से आज तलक तक की गईं घोषणाओं एवं उनके क्रियान्वयन के दस्तावेज मांगे हैं।
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर वर्ष 2008 के बाद से जिलों के भ्रमण के दौरान की गई घोषाओं और उनके क्रियान्वयन की जानकारी मांगी है।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री को कल लिखे पत्र में कहा कि पिछले दिनों समाचार पत्रों में मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी आपके फोटो सहित बड़े-बड़े विज्ञापन देखे है जो कई दिनों तक समाचार पत्रों में निरंतर प्रकाशित हुए है। उन्होंने पत्र में कहा कि करोड़ों रुपए की धनराशि खर्च कर प्रकाशित किए गए विज्ञापनों में मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के जिलों में भ्रमण के दौरान की गई घोषणाओं और उनके क्रियान्वयन की स्थिति का ब्यौरा दिया गया था।
उन्होंने पत्र में वर्ष 2008 के बाद मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के जिलों के भ्रमण के दौरान की गई घोषणाओं और उनके क्रियान्वयन आदेश की प्रति उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।