सीहोर। गुजराती फिल्मों से अपना करियर शुरु करने वाले सीहोर के प्रसिद्ध कलाकार डैनी उर्फ नासिर खान को हाल ही में बन रही फिल्म रिवाल्वर रानी में एक बड़ा रोल मिला है। इस फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के अनेक शहरों में पिछले दिनों सम्पन्न हुई । अपनी विशेष डील-डोल के दम पर सीहोर के कलाकार डैनी को इस फिल्म में महत्वपूर्ण रोल मिला है जिसे उन्होंने अपनी कला से जीवंत कर दिया है ।
इन दिनों फिल्म रिवाल्वर रानी काफी चर्चाओं का कारण बनी हुई है जिसका कारण है इसमें कंगना रनाउत जैसी प्रसिद्ध कलाकार का फिल्म की शीर्षक भूमिका के लिये रोल करना । ग्वालियर से लेकर भोपाल तक फिल्म रिवाल्वर रानी की शूटिंग होने से भी यह फिल्म विशेषकर मध्य प्रदेश में चर्चाओं में है। प्रसिद्ध डायरेक्टर सांई कबीर के निर्देशन में बन रही फिल्म रिवाल्वर रानी एक्शन से भरपूर फिल्म है । ऐसा पहली बार हुआ है जब मुम्बई के प्रसिद्ध कलाकारों के साथ सीहोर के कलाकार डैनी को भी फिल्म में प्रमुख पात्र के रुप में जगह मिली है।
फिल्म में अविनाश दीक्षित सहित हरीश ठाकुर, लईक खान, मलिक सिद्धिकी, मुवीन अली, सलीम खान, भूपेन्द्र सांकले, लालचंद परिहार जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं । दो परिवारों के संघर्ष पर बनी इस राजनीतिक पृष्ठभूमि की फिल्म में कंगना रनाउत ने अलका गूजर की भूमिका निभाई है । अलका गूजर की गेंग में डैनी भी शामिल हैं । रिवाल्वर रानी फिल्म में काम करने के पूर्व डैनी उर्फ नासिर खान और भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं उन्होने प्रसिद्ध डायरेक्टर प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह, चक्रव्यूह में छोटे-छोटे रोल किये थे।
जबकि कई गुजराती फिल्मों में काम किया है। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब उन्होने किसी फिल्म में बड़ा रोल मिला है और शुरु से अंत तक वह इस फिल्म में कई बार दिखाई देंगे । फिल्म रिवाल्वर रानी नवम्बर तक रिलीज होने वाली है।