भोपाल। बलात्कार पीड़िता के साथ थानों में दोबारा रेप होता है, यह लाइन एक बार फिर सही साबित हुई। रेप की रिपोर्ट लिखाने गई एक पीड़िता से पुलिसवालों ने रात को पूछा कि कहां कहां दुष्कर्म हुआ दिखाओ। उसने नहीं दिखाया तो रिपोर्ट नहीं लिखी। अंतत: पीड़िता ने परेशान होकर फांसी लगा ली।
भाई के दुष्कर्म की शिकायत करने पहुंची महिला की शिकायत जब थाने में नहीं सुनी गई तो वह पुलिसकर्मियों से यह कहती हुई थाने से निकल गई कि जब वह फांसी लगा लेगी तब रिपोर्ट लिखोगे, इसके बाद घर पहुंची और फांसी लगा ली।
उपनगर ग्वालियर के डोंगर बाड़ा, घासमंडी में रहने वाली सीमा (32) पत्नी बल्लू बाथम निवासी श्योपुर का एक साल पहले पति से झगड़ा हो गया था। तब से वह ग्वालियर आ गई थी। तीन दिन पहले तक वह अपनी बहन प्रीति के साथ रह रही थी।
तीन दिन पहले भाई लाखन बाथम इन दोनों को अपने साथ घर में रखने की कहकर ले आया था। मंगलवार रात घर में सो रही सीमा के साथ इसने जबर्दस्ती शुरू कर दी। सीमा ने इसका प्रतिरोध किया। इसके बाद सीमा अपनी बहन प्रीति के साथ ग्वालियर थाने पहुंची। प्रीति का कहना है यहां पर पुलिसकर्मियों को घटनाक्रम के बारे में बताया तो पुलिसकर्मियों ने कहा कहां हुआ है दुष्कर्म दिखाओ।
हालांकि पुलिस ने इस दौरान मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर ली तथा सीमा के भाई लाखन को पकड़ भी लाई। इसके बाद सीमा यह कहती हुई थाने से निकल गई कि मैं फांसी लगा लूंगी। सात बजे प्रीति की आंख खुली तो देखा सीमा फांसी पर लटकी हुई है। प्रीति ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद लाखन के खिलाफ दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
तीन बच्चे हो गए अनाथ
सीमा के तीन बच्चे गणेश (12), अजय (7), कुमकुम (4) उसकी मौत के बाद अनाथ हो गए हैं। इनके पिता ने इन्हें छोड़ रखा था। सुबह जब सीमा की लाश को घर से पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था उस समय तीनों ही बच्चे मां से लिपटकर रो रहे थे, इस समय इनकी मौसी पिंकी और प्रीति ही इन्हें संभाल रही थीं। आरोपी लाखन की भी शादी नहीं हुई थी, इसलिए उसके परिजन भी यहां नहीं थे। सीमा के दूसरे भाई चट्टान को जैसे-तैसे पुलिस शाम को ढूंढ़ पाई, यह भी उस समय नशे की हालत में था।
थाने में नहीं सुनी शिकायत इसलिए लगा ली फांसी
सीमा के साथ मैं थाने में शिकायत करने के लिए पहुंची थी। यहां पर तैनात पुलिसकर्मियों को बताया था कि भाई लाखन ने दुष्कर्म किया है। यहां पर एक पुलिसकर्मी ने कहा कि कहां हुआ है दुष्कर्म दिखा। इसके बाद पुलिस ने अदम चैक काटकर दिया तथा भाई लाखन को घर से उठवा भी लिया। उस समय सीमा पुलिसकर्मियों से कहकर आई थी कि मैं फांसी लगा लूंगी तब रिपोर्ट लिखोगे। घर आने के बाद बच्चों को सुलाते समय मेरी आंख लग गई, सुबह लगभग सात बजे उठी तो देखा सीमा फांसी से लटकी हुई थी। पुलिस रात में ही मामला दर्ज कर लेती तो शायद सीमा यह कदम नहीं उठाती।