शहडोल: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक किशोरी को शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाने वाला भाजपा विधायक के भतीजे को गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों के अनुसार भाजपा विधायक का भतीजा पिछले एक साल से किशोरी को शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा और जब लड़की गर्भवती हो गई तो शादी के लिए मना करने लगा तो लड़की के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी।
इस मामले को लेकर पंचायत भी बैठाई गई,लेकिन कुछ न हो सका। इसलिए पीड़िता के पिता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।