दमोह से शंकर सोनी। पैसे के आगे रिश्तों को भी ताक पर रखने वालों की कमी नहीं है, इस कलयुग में मॉं की ममता की छांव में पलकर बडा होने वाले एक कलयुगी पुत्र ने वृद्ध मॉ से पैसे न मिलने पर उसकी पीठ में छुरा घोंप दिया।
यह वाक्या घटित हुआ दमोह के चैनपुरा मुहल्ले में गुरूवार की रात्रि करीब 9 बजे, तलवार पीठ में फंसकर रह गई तो पुत्र मॉं को तडफता छोडकर भाग गया। इस वृद्ध मॉं ने अपने संयम को नहीं खोया और वैसी ही हालत में पडोसी के घर पहुंच गई और उनके सहयोग से जिला अस्पताल पहुंची। जिला अस्पताल में मौजूद स्टॉफ ने आनन फानन में वृद्ध महिला को स्टेचर पर लिटा कर आपरेशन थियेटर पहुंचाया जहां ड्यूटी डॉक्टर ने तुरंत प्राथमिक उपचार दिया।
क्या है मामला
कोतवाली पुलिस थाना के चैनपुरा मुहल्ला जटाशंकर कालोनी में रहने वाली गिल्लोबाई पति कसना बंसल उम्र 70 वर्ष से उसका पुत्र फुंदे भाई उर्फ भगवत बंसल 24 वर्ष आये दिन पैसों के लिये झगडता था, गुरूवार की रात करीब 9 बजे भगवत ने पैसों को लेकर पुन: विवाद किया एवं मॉं पर आरोप लगाया कि उसने एक दिन पहले मुहल्ले के एक लडके से उसे पिटवाया है।
विवाद ज्यादा बढा तो वृद्धा गिल्लोबाई ने भगवत को पैसे देने से इंकार कर दिया जिस पर भगवत ने घर में रखा छुरा मॉं की पीठ में घोंप दिया। इस हमले से बेखबर वृद्ध मॉ जमीन पर गिर गई लेकिन छुरा उसकी पीठ में घुसा रह गया।
मॉ को जमीन पर गिरते देख भगवत घटनास्थल से भाग गया। अपने संयम का परिचय देते हुये गिल्लोबाई उठकर खडी हुई और पडोसी के घर जा पहुंची और पीठ में घुसा छुरा दिखाया। पडोसी ने तत्काल ही इस वृद्धा को जिला अस्पताल पहुंचाया एवं पुलिस को सूचना दी।
दमोह में नहीं हो सका इलाज
जिस स्थिति में यह वृद्ध महिला जिला अस्पताल में पहुंची थी उस स्थिति के इलाज दमोह जिला अस्पताल में संभव नहीं है इस कारण ड्यूटी डॉक्टर ने इस वृद्ध महिला को प्राथमिक उपचार दिया एवं उसे जबलपुर मेडीकल कॉलेज ले जाने की बात कही।
डॉक्टर के अनुसार छुरे को आपरेशन के द्वारा ही निकाला जा सकता है जो जबलपुर में ही संभव है तुरंत ही इस वृद्धा को जबलपुर रिफर किया गया। जबलपुर मेडीकल कॉलेज में डॉक्टरों के द्वारा तीन घंटों तक चले आपरेशन के बाद तलवार को वृद्धा के शरीर से निकाल दिया गया, आपरेशन के बाद वृद्धा की हालत में सुधार हो रहा है।
डॉक्टरों के अनुसार छुरे से वृद्धा के भीतरी अंगों को अधिक क्षति नहीं पहुंची है बहरहाल उसे कुछ दिनों तक इलाज के लिये मेडीकल कॉलेज में ही भर्ती रखा जायेगा। कोतवाली थाना प्रभारी आर के सोनी ने जानकारी देते हुये बताया कि अपनी वृद्ध मॉ पर तलवार से हमला करने वाले पुत्र फुंदे भाई उर्फ भगवत बंसल के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है एवं उसकी जगह-जगह तलाश की जा रही है।
आरोपी को जल्द पकडने का आश्वासन थानाप्रभारी द्वारा दिया गया है। कलयुगी पुत्र द्वारा अपनी वृद्ध मॉं पर पैसों के लिये इस तरह हमला करने की लोगों द्वारा निंदा की जा रही है एवं युवाओं की इस तरह हो रही मानसिक सोच पर सवालिया निशान लगाये जा रहे हैं।