भोपाल। धरमपुरी में एक और बेटी एक दरिंदे की हवस का शिकार बनी है। आरोपी ने 'बिटिया' को बंधक बनाकर रेप किया और इस दौरान जमीन पर पटक पटक कर मारा। बाद में गला दबाकर जान लेने की कोशिश की। किसी तरह खून से लथपथ 'बिटिया' अपने चचेरे भाई के पास तक पहुंची। उसे गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल इन्दौर में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार को किरचायली बयड़ी फत्यापुर में रहने वाली बालिका भैंस चराने गई थी। नर्मदा किनारे बेंट टापू के पास संतोष श्याम कोली बाइक से पहुंचा और उसे उठाकर जंगल में ले गया। वहां दुष्कर्म किया।
बालिका द्वारा विरोध करने पर उसने उसे जमकर पीटा। इसके बाद बदहवास बालिका का गला दबाकर मारने का प्रयास किया। जैसे-तैसे हिम्मत जुटाकर बालिका उसके चंगुल से बची और अन्यत्र काम रहे चचेरे भाई गल्या को पूरी घटना बताई और अत्यधिक खून बह जाने से वह बेहोश होकर गिर पड़ी। इस दौरान आरोपी भाग निकला।
बच्ची की हालत स्थिर बनी हुई है। अत्यधिक खून बह जाने की वजह से उसे खून चढ़ाया जा रहा है। पीडि़ता ने बताया आरोपी ने एक माह पूर्व भी उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था, लेकिन वह बचकर भाग निकली थी।