अपनी हैसियत भूल गए हैं कैलाश विजयर्गीय

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा है कि कैलाश विजयवर्गीय सहित शिवराज मंत्रिमंडल के मंत्री बददिमाग और बद्जुबान हो गए हैं। संस्कृति और संस्कार के ठेकेदार बने भाजपाइयों की असलियत क्या है यह वे स्वयं उजागर कर रहे हैं।

उन्होनें कहा कि मालवा अंचल में डान मंत्री के रूप में चर्चित मंत्री ठौर तलाश रहे है, क्योंकि इस बार वे उन ढेर मंत्रियों में शामिल है जो हार कर अपने घर पर बैठेंगें।

नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि श्री राहुल गांधी एंव कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री दिग्विजय सिंह के ऊपर कैलाश विजयवर्गीय की टिप्पणी उनके अंदर उपज रहे नेराश्य का प्रतीक हैं। वे अपनी हैसियत भूल गए हैं। अपना कद बढ़ाने के लिए वे अनर्गल और ओछी टिप्पणी कर रहे है। कोई पुलिस अधिकारी अगर उनकी इस डानगिरी पर अंकुश लगता हैं तो वे उसका ट्रांसफर करा देते है जिसका उदाहरण आई जी अनुराधा शंकर हैं।

नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री बदजुबान और बददिमाग हो चुके है इसका एकमात्र कारण है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का न तो शासन-प्रशासन पर नियंत्रण है और न ही अपने मंत्रियों पर मध्यप्रदेश में अराजक हालत पैदा होते जा रहे है और शिवराज सिंह चौहान तीसरी बार सरकार  बनाने के मुगेरी लाल के सपने देखने में व्यस्त हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!