नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कर्नाटक में अंगूर खट्टे थे

भोपाल। भाजपा के चेहरे पर लगी कर्नाटक की कालिख को धोने की कोशिश करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज यहां एक बयान जारी किया। पूरे बयान का लव्वोलुआब केवल एक है कि 'कर्नाटक के अंगूर खट्टे थे।'

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने कर्नाटक चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब पार्टी ने वोट की राजनीति की पहवाह किए बिना शुचिता की राजनीति का मार्ग प्रशस्त किया था, तभी यह तय हो गया था कि भाजपा को नुक्सान होगा।

सवाल केवल यह है कि क्या तब इतना वक्त नहीं बचा था कि जनता को यह बता पाते और होने वाले नुक्सान को यदि बचा नहीं पाते तो कम से कम इज्जत तो बचा लेते।

नरेन्द्र सिंह तोमर का कहना है कि
जनता का निर्णय शिरोधार्य है, लेकिन हमें गर्व है कि हमने मूल्याधिष्ठित राजनीति को प्राथमिकता दी। यही हमारी पूंजी है। राष्ट्र, नैतिकता और सरकार में चुनने की जब भी परीक्षा हुई तो भारतीय जनता पार्टी ने मूल्यों की राजनीति का मार्ग प्रशस्त किया है और आगे भी करते रहेंगे। कर्नाटक की हार मूल्यों की जीत है।

यदि विषय मूल्यों की राजनीति का ही है तो वो तमाम दागदार नेताओं को आज भी मध्यप्रदेश भाजपा में शानदार सिंहासन क्यों दिए जा रहे हैं, जिनके चाल चरित्र और चेहरे पर दाग ही दाग हैं। अब सूची प्रकाशित करने की जरूरत नहीं रही। मध्यप्रदेश का हर खासोआम जानता है कि शिवराज सिंह चौहान के अलावा पूरे मध्यप्रदेश में भाजपा के पास कोई ऐसा चेहरा नहीं है जिसका जनाधार मध्यप्रदेश के हर बूथ पर 50 वोटों का भी हो।

अब याद आए अपने अटलजी

नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि आज भी श्री अटल जी की पंसदीदा रचना का वह वाक्य हमारा ध्येय वाक्य है, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘‘न हार में न जीत में, किन्चित नहीं भयभीत मैं, संघर्ष पथ पर जो मिले यह भी सही वह भी सही, हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा’। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और कांग्रेस के अन्य मंत्रियों को भ्रष्टाचार में गंभीर लिप्तता को लेकर राष्ट्रहित में इनके इस्तीफे की मांग पर भारतीय जनता पार्टी आज भी कायम है।

अपने राम का तो केवल इतना ही कहना है कि बेहतर था कि वो जनाधार को स्वीकार करते और कर्नाटक के विषय पर ऐसी कोई टिप्पणी ही ना करते जो उन्हें हंसी का पात्र बना दे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!