भिंड से उमा ने दिया शिवराज को इंजेक्शन

भोपाल। वो कितना भी मुस्करा लें लेकिन उमा भारती और प्रभात झा का पॉवर में आना उनके लिए हर घड़ी नित नई समस्याओं से कम नहीं है। अभी झा का काला कुर्ता चर्चाओं से बाहर नहीं हुआ था कि भिंड से उमा भारती ने शिवराज का इंजेक्शन दे डाला।

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भिंड में कहा कि मध्यप्रदेश में नवंबर 2013 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी भूमिका पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह तय करेंगे। वह कहां से चुनाव लडेंगी, प्रचार में रहेंगी या नहीं, इन सब बातों को पार्टी तय करेगी। 

सनद रहे कि शिवराज सिंह चौहान कतई नहीं चाहते कि मध्यप्रदेश में उमा भारती का इंच मात्र भी दखल हो। उनका बस चले तो वो उमा का मध्यप्रदेश में प्रवेश ही प्रतिबंधित करा दें। ऐसे में उमा के ये बयान उन्हें कष्ट देते हैं। 

चीन के मसले पर उमा ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि डरपोक और कायरतापूर्ण रवैया अपनाने की बजाय सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। इससे सरबजीत, हेमराज और इटली के नौ सैनिकों के मामले में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि में सुधार आएगा।

मध्यप्रदेश में मासूम कन्याओं के साथ हो रहे बलात्कार के विषय पर उमा भारती से सवाल करना पत्रकारों ने लाजमी नहीं समझा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!