खंभे से गिरा बिजली कर्मचारी, दर्दनाक मौत

सीहोर। बुधवार की दोपहर में एक तीस वर्षीय बिजली कर्मचारी की खंभे से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। जिससे वहां काम कर रहे कर्मचारियों में शोक का वातावरण बन गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार निकटवर्ती ग्राम खामलिया में चल रहे बिजली सुधार कार्य के दौरान ग्वालियर निवासी 30 वर्षीय वीरु आत्मज रामचरण द्वारा खंभे पर चढ़कर कार्य किया जा रहा था तभी अचानक बिजली प्रवाह प्रारंभ हो गया जिससे वो झटके के साथ नीचे आ गिरा और वहां मौजूद अन्य कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक काफी देर हो चुकी थी यहां पर ठेकेदार द्वारा कार्य कराया जा रहा है, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है उसके शव को ग्वालियर भेजने का प्रबंध किया जा रहा है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। 

पलक झपकते ही गायब हो गई कपड़े की गठानसीहोर। बुधवार को पलक झपकते ही आष्टा बस स्टैंड से कपड़े की गठान गायब होने का मामला प्रकाश में आने पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार इन्दौर निवासी रेडीमेड व्यापारी देवीप्रसाद बुधवार की सुबह मार्केट करने के लिए आष्टा बस स्टैंड पर उतरे उनके साथ रेडीमेड कपड़ों की गठान थी जिसको रखकर वे दूसरे व्यापारी का इंतजार कर रहे थे कि कुछ पलों में गठान कोई ले उड़ा व्यापारी के होश उड़ गए उसके द्वारा तत्काल पुलिस को खबर दी गई पुलिस भी सक्रिय हुई शक के आधार एक युवक से पूछताछ की गई पर कोई सुराग नहीं लग सका है। 

मौत का सौदागर अभी भी फरारजेसीबी मिली, चालक लापतासीहोर। नसरुल्लागंज थाना अंतर्गत ग्राम खामलिया में  में बीते सोमवार की रात एक जेसीबी चालक ने लापरवाही से चलाते हुए तीन बच्चों को कुचलने के मामले में पुलिस ने जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया है। जबकि आरोपी अब भी फरार है। पुलिस उसकी तेजी से तलाश कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात इंदौर निवासी सुरेश सोनेमानी की जेसीबी मशीन हरदानिया तालाब में किराए पर चल रही है। इस मशीन को कमल सिंह नामक आपरेटर आपरेट कर रहा था। लेकिन मंगलवार की रात काम खत्म होने के बाद कमल सिंह जेसीबी मशीन को रामनगर निवासी मोरसिंह के बाड़े में खड़ी कर दी और खाना खाने के बाद सो गया। 

तभी देर रात मोरसिंह पंवार का पुत्र राकेश पंवार चोरी से जेसीबी मशीन को चलाते हुए भगा ले गया। इसी दौरान यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने कमल सिंह के बयान दर्ज किए हैं जिसमें उसने यह जानकारी दी है। पुलिस आरोपी राकेश पंवार की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि जेसीबी मशीन निपानियां गांव के पास से जब्त की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को भी शीघ्र पकड़ लिया जाएगा।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!