भोपाल। प्रदेश के 40 तहसीलदार जल्दी ही डिप्टी कलेक्टर बनेंगे। पदोन्नति के लिए लोक सेवा आयोग इंदौर में बुधवार को डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी ((डीपीसी)) की बैठक हुई। इसमें 57 नामों पर विचार हुआ।
मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि तहसीलदारों की डीपीसी तीसरी बार हुई है। इससे पहले 28 दिसंबर को 57 पदों के लिए डीपीसी हुई थी, लेकिन 11 मार्च को पद घटाकर 27 पदों पर प्रमोशन देने का निर्णय लिया गया था। इससे तहसीलदार नाराज हो गए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्य सचिव आर परशुराम को ज्ञापन सौंपकर सभी रिक्त पदों को भरने का आग्रह किया था। इस पर एक बार फिर डीपीसी हुई।
मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि बैठक में 27 के अलावा 13 और नामों को जोड़ा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग जल्दी ही इन अफसरों की पदोन्नति के आदेश जारी करेगा। बैठक में राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव आरके चतुर्वेदी, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव अश्विनी राय और इंदौर संभाग के कमिश्नर संजय दुबे मौजूद थे।