सीहोर। ग्राम गोपालपुर हत्याकांड में पति पत्नी और वो का मामला निकला है। पुलिस ने पत्नी के प्रेमी को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी ने टीवी सीरियल की भांति पत्नी को राजदार बनाते हुए मृतक की लाश ठिकाने लगाने में उसका भी योगदान प्राप्त किया। हर कार्य को टीवी सीरियल की भांति अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस के शिकंजे में फंस ही गया।
ज्ञातव्य है कि 6 मई को नसरुल्लागंज के ग्राम गोपालपुर में अमित अग्रवाल के खेत पर एक युवक की लाश बरामद की गई थी जिसकी पहचान ग्राम के ही गोविन्द राठौर आत्मज गब्बूलाल राठौर के रुप की गई थी। जिस प्रकार से लाश खून से लथपथ अवस्था में बरामद की गई थी उससे प्रथम दृष्टि ही यह अंदाजा लगाया लिया गया था कि गोविन्द की निर्ममता पूर्वक हत्या की गई है।
पुलिस के सामने एक सवाल था कि वो कौन है? वो उसने हत्या किन कारणों से की है? चूंकि हत्या का कोई ठोस अन्य कारण सामने नहीं था इसलिए पुलिस पहले दिन से इस मामले में चरित्र को लेकर अधिक सक्रिय दिखाई दे रही थी क्योंकि गोविन्द की हत्या की गई पर किसी प्रकार का लूट और संपति का मामला अथवा किसी प्रकार की रजिंश का मामला सामने नहीं दिख रहा था इसलिए पुलिस चरित्र के मामले में ही तहकीकात कर रही थी जिसमें पुलिस को जल्द सफलता भी मिल गई। बताया जाता है कि घटना वाली दिनांक से ही उसका पड़ोसी मोहन अपनी पत्नी सहित बिना किसी सूचना के गायब था।
पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का फरार मोहन की पत्नी से कुछ संबध है। इसी सूचना को आधार बनाते हुए पुलिस ने अपना अभियान जारी रखा और गुरुवार को इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की। जिला पुलिस कप्तान केबी शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी जितेन्द्र पाठक द्वारा फरार मोहन की तलाश की जाकर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि मृतक और मेरा घर पास पास है और मृतक ने अपने प्यार के जाल में मेरी पत्नी को घेर लिया है जो मुझे नगवार गुजर रह रहा था मैं कई दिनों से मौके की तलाश में था और छह तारीख को ऐसा मौका मिल ही गया जब उसने मेरी पत्नी को अपने घर बुलाया और पीछे से में पहुंच गया और उनको एक साथ देखकर मेरा खून खौल उठा और कोध्र में आकर मैने लोहे की राड से मेरी पत्नी के सामने ही उसे मौत के घाट उतार दिया।
बाद पत्नी का मौत का भय दिखाकर अपना राजदार बना लिया क्योंकि मैं अपनी पत्नी को खोना नहीं चाहता था, पत्नी के पास मेरी मदद करने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं था, मैने और मेरी पत्नी ने मृतक गोविंद की लाश को पास के खेत पर जाकर पटक दिया और दूसरे गांव चले गए। पुलिस ने आरोपी के पास से राड और मोबाइल आदि जब्त कर लिया है।